
एनसीबी इस समय ड्रग्स केस में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी क्रूज पर छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अब ड्रग्स केस में एनसीबी बॉलीवुड प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर छापेमारी की जा रही है. इम्तियाज के घर के साथ ऑफिस पर भी रेड की है. इम्तियाज के बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ कनेक्शन हैं. उन पर पहले भी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लग चुका है.
Cruise ship raid case | Raid being conducted at the residence and office of film producer Imtiyaz Khatri in Bandra area of Mumbai: Narcotics Control Bureau (NCB)
— ANI (@ANI) October 9, 2021
इम्तियाज पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई हर एंगल से जांच कर रही है. सीबीआई ने इस केस से जुड़े हर शख्स से पूछताछ की थी. इसी दौरान इम्यतियाज को लेकर कई सवाल उठ गए थे. सुशांत और इम्तियाज का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था. रिपोर्ट्स की माने तो जब सुशांत के केस की जांच शुरू हुई थी तब इम्तियाज गायब हो गए थे जिसके बाद से उन पर शक गहरा होने लगा था.
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के मैनेजर ने इम्तियाज पर एक्टर को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एक खत्री नाम का व्यक्ति सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करता था लेकिन मुझे उसका पूरा नाम नहीं पता है.
इम्तियाज मुंबई बेस्ड बिल्डर के बेटे हैं. उनकी आईएनके इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी है. उनकी एक वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट नाम की भी कंपनी है जो बॉलीवुड में नए टैलेंट को काम देती है.
ड्रग्स केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को उनकी जमानत की याचिका को खारिज कर दिया गया है. आर्यन को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए भेज दिया है. आपको बता दें आर्यन समेत कई लोगों को एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया था. हिरासत में लेने के बाद आर्यन से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.