आगराउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

फोन पर लोगों से करती है अश्लील बातें, बिगड़ैल बेटी के खिलाफ मां ने कराया मुकदमा, बोली- पति को छोड़कर भागी

बिगड़ैल बेटी से परेशान एक मां पुलिस के पास पहुंच गई. उसने बेटी की एक-एक हरकतों के बारे में बताया. बेटी का चाल-चलन सही न होने की बात कही. कहा कि बेटी की गंदी आदतों से परेशान पति ने उसे तलाक दे दिया है.

अब वह मायके में ही रह रही है. वह फोन पर अनजान लोगों से अश्लील बातें करती है. उसने घर का माहौल खराब कर रखा है. पुलिस ने आरोपी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति को छोड़कर दूसरे लड़के के साथ भागी : मां की ओर से थाना न्यू आगरा में दी गई तहरीर के मुताबिक इलाके की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि आठ साल पहले उनकी बेटी क्षेत्र के एक लड़के के साथ भाग गई थी. प्यार में धोखा मिलने पर वह घर लौट आ गई.

परिवार के लोगों ने मुश्किल से उसके लिए रिश्ता ढूंढा. इसके बाद राजस्थान के जोधपुर निवासी युवक से उसकी शादी करा दी. उसे एक बच्चा भी हुआ. कुछ दिनों तक सब सही रहा, इसके बाद बेटी ससुराल से ही फिर से किसी लड़के के साथ भाग गई.

कहती है- पिता की संपत्ति पर मेरा भी अधिकार : मां ने बताया कि तीन महीने बाद वह फिर से लौट आई. नाराज पति ने उसे तलाक दे दिया. इसके बाद बेटी वापस मायके आकर रहने लगी. अब बेटी फोन पर वीडियो कॉल के माध्यम से अनजान लोगों से अश्लील बातें करती है.

वृद्धावस्था होने के बावजूद बच्चे को मुझे संभालना पड़ रहा है. विरोध करने पर बेटी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है. कहती है कि पिता की संपत्ति में उसका भी अधिकार है. बेटी की गंदी हरकतों का प्रभाव बहू और घर के अन्य बच्चों पर पड़ रहा है

बिगड़ैल बेटी का साथ देता है उसका पिता : मां ने बताया कि बेटी की हरकतों पर पिता पर्दा डालता है. वह उसका साथ देता है. उसका पिता शराब पीने का आदी है. बेटी गलत तरीके से पैसा लाकर उसे देती है.

इन रुपयों से वह शराब पीता है. बेटी ने अपने पिता को कब्जे में कर रखा है. बिगड़ैल बेटी को सुधारने की जगह पिता उसका साथ देता है. बेटी ने घर का माहौल नरक से भी बुरा कर दिया है.

मामले में थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि बुजुर्ग की लिखित शिकायत पर आरोपी बेटी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी नीलगाय से टकराई जिला जज की गाड़ी और उड़े परखच्चे, राखी दीक्षित और उनके दो बच्चे बाल-बाल बचे रश्मिका मंदाना इस क्लासिक आइसक्रीम से अपना मीठा स्वाद चखती हैं