इटावाउत्तर प्रदेश

इटावा में शिवपाल यादव बोले- भ्रष्टाचारी अफसरों को सचेत रहना चाहिए

समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव ने दावा किया कि वह अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे. शिवपाल ने कहा कि वह बहुत जल्द एक साथ मंच साझा करेंगे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अफसरों को सचेत रहना चाहिए. अगर भ्रष्टाचार ऊपर होगा तो जाहिर सी बात है कि भ्रष्टाचार नीचे भी होगा. भ्रष्टाचार समाज के लिए देश के लिए कलंक है इससे दूर होना चाहिए. शिवपाल ने कहा कि जनता की सबसे बड़ी समस्या इस समय बिजली है. बिजली की स्थिति ऐसी है कि जब ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो वहां कई दिनों कई महीनों तक नहीं बदला जाता है.

दरअसल, शिवपाल के कार्यक्रम में बिजली के अधिकारी नहीं पहुंचे थे. इसपर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि लोगों को यहां होना चाहिए था, लेकिन नहीं आए कल ताखा में कार्यक्रम में भी उन्होंने कहा था कि मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों को होना चाहिए था. लेकिन नहीं आते हैं राजस्व विभाग के लेखपालों पर भी कई सवाल उठाए उन्होंने कहा बिना पैसा लिए दाखिल खारिज नहीं करते हैं, जिससे पीड़ित लोग मुकदमा लड़ते-लड़ते बच्चे से बूढ़े हो जाते हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिलता है.

योजनाएं आती है और बंद हो जाती हैं

शिवपाल ने कहा कि योजनाओं का पैसा विकास कार्य में लगना चाहिए. योजनाएं आती है और बंद हो जाती हैं और विकास कार्य में पैसा नहीं लग पाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर यह सभी काम होंगे तो निश्चित ही तरक्की होगी, विकास होगा. सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है. जनता की समस्या जल्दी पूरी करें. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी तमाम समस्याएं हैं. गली-खड़ंजा संपर्क मार्ग, नल, बिजली जैसी तमाम समस्याओं का निदान होना चाहिए.

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता है

शिवपाल यादव ने इस दौरान पुलिस पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता है और थाने में जाते तो पुलिस दोनों तरफ से पैसा ले लेती है, ऐसा नहीं होना चाहिए. वहां के जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामले को गांव में ही बैठकर पंचायत करके सुलह समझौता करा देना चाहिए, जिससे कि वह लोग थाने तक ना जाएं। थाने में पहुंचता है तो दुश्मनी बढ़ जाती है और बड़ी घटनाएं हो जाती हैं.

Related Articles

Back to top button