उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

शिवपाल यादव बोले- फोन पर हुई है अखिलेश यादव से बात, सपा से गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज अपनी रथयात्रा लेकर फिरोजाबाद पहुंचे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस रथयात्रा को निकालने के बाद भी शिवपाल यादव का प्रयास यही है कि कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से उनका गठबंधन हो.

अखिलेश यादव से हुई फोन पर बात- शिवपाल

जब आज एबीपी न्यूज़ ने उनसे सवाल किया कि अखिलेश यादव से आपकी क्या बात हुई, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि देखिए टेलीफोन पर हमारी जरूर बात हुई है. राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं. हमारा यह प्रयास है और हमारी प्राथमिकता भी है समाजवादी पार्टी से हमारा गठबंधन हो.

कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम है शिवपाल यादव के आचार्य

जब उनसे पूछा गया कि मथुरा से आपने यह यात्रा शुरू की थी तो आपके साथ कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी थे, क्या आपकी कांग्रेस से बात हुई है. इसपर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं प्रमोद कृष्णम को बहुत पहले से जानता हूं. हमारे आचार्य हैं इसी नाते से उन्होंने इस रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई है. इससे आगे कुछ नहीं कह सकता. बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल की रथ यात्रा पर कहा कि वो भी बीजेपी को हराने का काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button