अयोध्याउत्तर प्रदेश
अयोध्या : दीपोत्सव में सीताराम स्वरूप और रंगोली प्रतियोगिता का होगा आयोजन
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का फाईन आर्ट्स विभाग और अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग के वित्तीय सहयोग से पांचवें दिव्य दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए रविवार से दो नवम्बर के मध्य सीता राम स्वरूप एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागी टीमों की प्रवेष सूचना सम्बंधी पंजीकरण के लिए गूगल फार्म की ऑनलाइन व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा की गई है।
इच्छुक टीमें प्रतिभागिता करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर गूगल फार्म भरकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में शनिवार को कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।