उत्तर प्रदेशसुलतानपुर

यूपी विधानसभा चुनाव भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण : सुब्रत पाठक

सुल्तानपुर। देश के गृह मंत्री अमित शाह के 28 दिसंबर को सुल्तानपुर में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियां को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री व काशी क्षेत्र के प्रभारी सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने पार्टी के जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आरए. वर्मा की अध्यक्षता, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि व क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह बघेल की उपस्थिति में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता और देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह आवास विकास परिषद के मैदान में 28 दिसम्बर को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता आएंगे। जनसभा में 29 हजार पन्ना प्रमुख को लाने की रणनीति को भी अन्तिम रुप दिया गया।

सांसद सुब्रत पाठक ने कहा उत्तर प्रदेश के विधानसभा का चुनाव भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को कार्यक्रमों के माध्यम से अपने को साबित करने का मौका मिलता है। ऐसे में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जी जान से लग कर इस जनसभा को ऐतिहासिक व अभूतपूर्व बनाना है। इसके लिए उन्होंने व्यवस्था के दृष्टिगत पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा ने बैठक में आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

बैठक में जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल की जिम्मेदारी जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, अतिथि व्यवस्था सुनील वर्मा, लाइट साउंड एवं आवास व्यवस्था प्रवीण कुमार अग्रवाल, मंच व्यवस्था संदीप सिंह, वाहन व्यवस्था आनंद द्विवेदी, भोजन आलोक आर्या, सुरक्षा व्यवस्था युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह,पार्किंग संजय सिंह त्रिलोकचन्दी,साज-सज्जा प्रीति प्रकाश व दिनेश चौरसिया, प्रचार-प्रसार मनोज मौर्या, मीडिया की जिम्मेदारी विजय सिंह रघुवंशी, अशोक सिंह व अरुण द्विवेदी, पानी व्यवस्था की जिम्मेदारी दिनेश श्रीवास्तव, पंजीकरण पूजा कसौधन,स्वच्छता सभासद मनीष जयसवाल एवं चिकित्सा की जिम्मेदारी डॉ. रामजी गुप्ता को सौपी गई।

Related Articles

Back to top button