उत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बर

सुनील बंसल ने देखी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां, बैठक कर बांटी जिम्मेदारी

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 अक्टूबर को कुशीनगर में होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार शाम को भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) मंत्री सुनील बंसल पहुंचे। बंसल ने जनप्रतिनिधि एवं व्यवस्था समिति संग अलग-अलग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, 13 देशों के राजनयिक, एयर लाइंस कंपनियों के सीईओ व ट्रवेल एंड टूर्स एवं पांच हजार बौद्ध भिक्षुओं संग बैठक करेंगे और एक बड़ी सभा को संबोधित भी करेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री ने आयोजन समिति से जुड़े लोगों को निर्देश दिया कि मौसम क मिजाज देखते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। बैठक के बाद संगठन मंत्री नगर के ऐतिहासिक राम जानकी मठ मंदिर व कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थापित बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन व पूजन भी किया।

इसके पूर्व उनका नगर के एक होटल में जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया, जटाशंकर त्रिपाठी, गंगा सिंह कुशवाहा, गो रक्षा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा. बच्चा पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही, जगदंबा सिंह, प्राचार्य डा. अमृतांशु शुक्ल, प्रो. कौस्तुभ मिश्र और संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। पडरौना विधानसभा प्रभारी जितेंद्र प्रताप राव, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, संतोष सिंह, सुमित त्रिपाठी, राकेश गिरि, दिनेश गुप्त, दिव्येंदु मणि त्रिपाठी, अंबरीश चौबे, पवन पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button