नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी थाना पुलिस ने दो शातिर और खतरनाक झपटमार के साथ-साथ इनसे सामान खरीदने वाले एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चार सोने की चेन, चोरी की दो स्कूटी, महंगे मोबाइल फोन और कपड़े भी बरामद किए हैं.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार तीन अक्टूबर को झपटमारी की एक शिकायत के बाद पुलिस ने न सिर्फ मामला दर्ज किया बल्कि विकासपुरी थाना पुलिस वालों की एक टीम बनाकर वारदात की छानबीन करने में लगाया. इस दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे 44 सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला.
इस दौरान पुलिस को उस स्कूटी का नंबर पता चला, जिस पर झपटमार सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे. इस बीच पुलिस ने जेल बेल रिकॉर्ड की भी जांच की. तब उस स्कूटी मालिक की पहचान अतुल और अमित के रूप में हुई. ये दोनों मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं.
इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद वह स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर लिया, जिस पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया गया था. वह स्कूटी ज्योति नगर इलाके से चोरी की निकली. इनमें से एक बदमाश अतुल पर पहले से 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि मुख्य आरोपी अमित पर 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि सोने की चेन इन्होंने छीनी थी. उसे एक सुनार को बेच दिया जिसका नाम गौतम है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने तिलक नगर में रहने वाले रिसीवर गौतम के यहां छापा मारा और उसके पास से सोने की चेन भी बरामद कर ली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित का चांदी की ज्वेलरी बनाने बेचने का काम था, लेकिन उसके पिता की मौत के बाद उसकी दुकान बंद हो गई, लेकिन आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में वह इन झपटमारों से सोने की ज्वेलरी खरीदने लगा और उसे नई ज्वेलरी बनाकर बेचता था.
इन दोनों झपटमारों की गिरफ्तारी से कुल 13 मामले सुलझाए जा सके हैं। यह मामले वेस्ट जिले के विकासपुरी, तिलक नगर थाने के साथ-साथ नांगलोई, सराय रोहिल्ला, ज्योति नगर थाने के भी हैं.