शर्मनाक, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता, अफसरों ने शुरू की मामले की जांच

फर्रुखाबाद : जिले में शनिवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल परिसर में एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घूमता मिला. लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया.
जानकारी मिलने पर एडीएम समेत स्वास्थ्य महकमे के अन्य अफसर पहुंच गए. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस घटना को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
चेक किए जा रहे सीसीटीवी कैमरे : सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल परिसर में एक कुत्ता मुंह में नवजात का शव दबाए घूम रहा था. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया. इसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दी.
एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली गई. शव को परिसर में ही रखवा दिया गया है.
सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि कुत्ता कहां से नवजात के शव को लेकर आया था. हर एंगल पर उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
सभी एंगल पर जांच कर रही टीम : एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कराई जा रही है. सीएमओ और उनकी टीम भी जानकारी जुटा रही है. वहीं घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं.
मसलन, कुत्ते को शव कहां से मिला, नवजात किस परिवार से ताल्लुक रखता है, डिलीवरी में नवजात की मौत पर परिजन शव को दफनाते हैं, ऐसे में नवजात किसी अविवाहित युवती का तो नहीं, जो खुद को विवाहित बता फर्जी कागजात से डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हो गई हो, फिर नवजात को परिसर में कहीं फेंककर फरार हो गई हो. फिलहाल टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.