नयी दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में एक बार फिर से हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हमें वैचारिक रूप से भाजपा, आरएसएस के द्वेषपूर्ण अभियान से लड़ना होगा। अगर हमें इस लड़ाई को जीतना है तो हमें दृढ़ विश्वास के साथ ऐसा करके लोगों के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए। रअसल, कांग्रेस महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Meeting of General Secretaries, In-charges & PCC Presidents, led by Congress President Smt. Sonia Gandhi & Shri @RahulGandhi, to discuss INC membership program, Jan Jagran Abhiyan & upcoming elections. pic.twitter.com/JZZid2s8yt
— Congress (@INCIndia) October 26, 2021
युवाओं को प्रदान करें मंच
इस दौरान पार्टी अध्यक्षा ने कहा कि देश भर के युवा पुरुष और महिलाएं अपनी उम्मीदों को आवाज देने के लिए एक आंदोलन की बाट जोह रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें एक मंच प्रदान करें, जैसा कि हमने पिछली पीढ़ियों के लिए किया है।
व्यापक आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि हमारा अपना इतिहास इस बात का गवाह है कि अगर किसी संगठन को अन्याय और असमानता के खिलाफ सफल होना है, अगर उसे हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की प्रभावी रूप से हिमायत करनी है, तो उसे जमीनी स्तर पर एक व्यापक आंदोलन खड़ा करना होगा। सोनिया गांधी ने कहा कि जवाबदेही से बचने और हमारे संविधान के मूल मूल्यों को कमजोर करने के लिए मोदी सरकार ने हमारी संस्थाओं को नष्ट करने की कोशिश की है। इसने हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर ही सवाल उठाया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की यह बैठक सीडब्ल्सी की बैठक में 3 प्रस्ताव पास हुए थे, जो सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर जन-जागरणअभियान और संगठनात्मक चुनाव थे, इसी पृष्ठभूमि में हुई।
Congress President Smt. Sonia Gandhi and Shri @RahulGandhi preside over a meeting of General Secretaries, Incharges & PCC Presidents at AICC HQ. pic.twitter.com/dPPi0iFXDr
— Congress (@INCIndia) October 26, 2021