दीपावली पर प्रदेश भर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काशी में मनाई दिवाली
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का असर बिजली विभाग पर साफ तौर पर नजर आया. लखनऊ समेत प्रदेश भर में दीपावली के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की गई. कहीं भी बड़े ब्रेकडाउन की कोई भी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों को प्राप्त नहीं हुई. पहले से ही किसी भी तरह के ब्रेकडाउन व फाल्ट से निपटने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्लान तैयार कर रखा था. पावर कारपोरेशन ने दीपावली के अवसर पर पूरे प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की. वहीं, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी काशी में दीपावली का पर्व मनाया.
अयोध्या में पूजा पाठ के बाद दोपहर बाद राज्यपाल वाराणसी आईं और यहां पर दर्शन पूजन करने के बाद शाम को गंगा की सैर करते हुए गंगा आरती का नजारा भी लिया. इस दौरान उन्होंने दीप दान भी किया और दीपावली के मौके पर काशी में एक अलग और भक्ति में तरीके से इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. दरअसल भक्ति भाव में लीन होकर हमेशा अलग अंदाज में त्यौहार मनाने वाली राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीपावली के मौके पर पहले अयोध्या और फिर वाराणसी वाराणसी में आने के साथ ही उन्होंने सपरिवार देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद निर्माणाधीन श्री विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया. यहां पर दर्शन पूजन के बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.
पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज लगातार आपूर्ति की मॉनीटरिंग करते रहे. दीपावली पर अधिकतम विद्युत मांग और उपलब्धता 13300 मेगावाट रही. कॉरपोरेशन प्रबन्धन द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी वितरण कम्पनियों के मुख्यालय एवं जिला स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थापित कर वरिष्ठ अधिकारियों को स्वयं कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए थे. इसके अतिरिक्त, सम्बन्धित डिस्कॉम को पहले से ही ट्रांसर्फामरों और विद्युत लाइनों का प्रारम्भिक निरीक्षण कर अनुरण सम्बन्धी काम कर लेने के निर्देश जारी किए गए थे. इन कामों में ट्रांसर्फामरों की लोड बैलेंसिग, तेल की स्थिति, फ्यूज अर्थिंग व लाइनों के जम्पर्स इत्यादि को चेक करना शामिल था.