उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी सरकार ने IAS-IPS के बाद 29 पीपीएस अफसरों का भी किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए राज्य के 10 आईएएस और 9 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही सरकार ने 29 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. तबादला सूची के मुताबिक रजनी को एडिशनल एसपी क्राइम अलीगढ़ को बनाया गया है जबकि शैलेंद्र कुमार सिंह को एडिशनल एसपी ग्रामीण जौनपुर, रविशंकर निम को एडिशनल एसपी ट्रैफिक गोरखपुर, पूर्णेंदु सिंह को एडिशनल एसपी नॉर्थ बाराबंकी, शैलेंद्र लाल को एडिशनल एसपी आजमगढ़ नियुक्त किया गया है.

राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह को एडिशनल एसपी पूर्वी प्रयागराज,इंदु प्रभा सिंह को एडिशनल एसपी क्राइम प्रयागराज, विजय त्रिपाठी को एडिशनल एसपी बलिया, राजेश कुमार भारतीय को एडिशनल एसपी भदोही, केशव चंद्र गोस्वामी को एडिशनल एसपी श्रावस्ती, कुलदीप सिंह को एडिशनल एसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर के पद पर तैनाती दी गई है. वहीं अपर एसपी बलरामपुर के रूप में नम्रता श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी ग्रामीण अयोध्या के रूप में अतुल सोनकर, एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल प्रयागराज के रूप में अजय कुमार तृतीय, आलोक सिंह को एडिशनल एसपी एटीएस लखनऊ नियुक्त किया गया है.

जबकि अपर एसपी इंटेलीजेंस प्रयागराज के रूप में ओंकार यादव, अपर एसपी क्राइम मथुरा के रूप में हरि गोविंद, डिप्टी कमांडेंट के रूप में सुधाकर यादव 12वीं पीएसी फतेहपुर, वंशराज सिंह यादव को डिप्टी कमांडेंट 9वीं पीएसी मुरादाबाद, लाल साहब यादव को डिप्टी कमांडेंट 44वीं पीएसी मेरठ, देवेंद्र भूषण को डिप्टी कमांडेंट 39वीं पीएसी मिर्जापुर, राधेश्याम राय को स्टाफ ऑफिसर एडीजी वाराणसी जोन, जोगेंद्र लाल को डिप्टी कमांडेंट 11वीं पीएसी सीतापुर के पद पर नई तैनाती दी गई है।

रविन्द्र वर्मा को एएसपी पीएसी मुख्यालय में किया तैनात

इसके साथ ही राज्य सरकार ने रविन्द्र कुमार वर्मा एडिशनल एसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, संजय यादव को एडिशनल एसपी सीतापुर, आशुतोष मिश्रा को डिप्टी कमांडेंट 38वीं पीएसी अलीगढ़, बलरामचारी दुबे को डिप्टी कमांडेंट द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, अनुराग सिंह को डिप्टी कमांडेंट 28वीं पीएसी इटावा में नई तैनाती दी है. जबकि अरविंद मिश्रा को डिप्टी कमांडेंट 43वीं पीएसी एटा में तबादला। इस पद पर नई पोस्टिंग दी गई है.

Related Articles

Back to top button