अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग, हजारों की गृहस्थी राख

भूपेंद्र सिंह
बेटी के हाथ पीले करने की एक माँ कर रही थी तैयारियां, लगी आग में सब कुछ जलकर राख
सुलतानपुर। अज्ञात कारणों से सोमवार को दोपहर एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। हल्ला गुहार पर जब तक ग्रामीण पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते इससे पहले घर में रखे गए गृहस्थी के हजारों रुपये के बेशकीमती सामान जलकर राख हो गए। घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है। गांव निवासी दुर्गावती पत्नी संतराम के आवासीय घर मे सोमवार को दोपहर 11.30 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
परिजनों के हल्ला गुहार पर ग्रामीण जब तक पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते इससे पहले दुर्गावती के घर मे धुं-धूकर उठी आग की लपटों ने घर मे रखे गृहस्थी के सामानों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे गेहूं, चावल, बिस्तर, चारपाई व अन्य हजारों रुपये के बेशकीमती हजारों के सामान आग में जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है।
30 जून को है बेटी की शादी
अग्नि पीड़िता दुर्गावती का पति कई वर्ष पूर्व घर से लापता चल रहा है। दुर्गावती के दो संताने है जिनमे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।जबकि छोटी बेटी पुनीता (19) की शादी आगामी 30 जून को तय हुई है। शादी की तैयारियों में बेटी के हाथ पीले करने के लिए मां थोड़ा-2 करके साजो सामान एकत्र कर रही थी। वैश्विक महामारी में लागू लाकडाउन में बच्चों की परवरिश व बेटी के शादी की तैयारियों में वह पहले से परेशान थी।इसी बीच सोमवार को अचानक घर मे लगी आग से हुए नुकसान से वह बेहद दुःखित है।