उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर
अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों की ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
आज दिनांक 25.04.2020 को पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान रमजान त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कस्बे का जायजा लेने के लिए कस्बा जायस में, क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय द्वारा कस्बा अमेठी में तथा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह द्वारा कस्बा जागदीशपुर में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर संदिग्ध स्थानों पर नजर रखी गई । पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षित रहने, सोशल डिसटेंसिंग के पालन व घरों में ही रहने की अपील की गई । रमजान त्यौहार के दौरान रोजेदार/नमाजियों अपने अपने घरों में ही पूजा करें व नमाज पढ़ें, कहीं पर भी भीड़ न लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।