अमेठी पुलिस की एक पहल

लोकेश त्रिपाठी – अमेठी
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी डा० ख्याति गर्ग के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में जागरुकता वीडियो को अमेठी पुलिस परिवार के क्रमशः श्रीमती सव्या सिंह, श्रीमती ईशिता भारद्वाज व श्रीमती वन्दना सिंह के नेतृत्व व निर्देशन में स्वयं आगे आकर बनाया गया है । कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत “अमेठी पुलिस की एक पहल” के माध्यम से सर्किल अमेठी के कई पुलिस परिवार को आज थाना अमेठी में अमेठी पुलिस द्वारा बनाए गए जागरुकता वीडियो के माध्यम से स्वयं को व अपने परिवार को संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया गया । इस वीडियो के माध्यम से निम्नलिखित जानकारियां दी गई ।
आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने के बारे में बताया गया ।
मास्क लगाने व उसके फायदे के बारे में बताया गया ।
हाथ को धोने व सेनेटाइज करने के बारे में बताया गया।
सब्जी व फल आदि खरीदते समय सावधानी बरतने के बारे में बताया गया ।
कहीं आने जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के बारे में बताया गया ।
मोबाइल व इयरफोन को आपस में इस्तेमाल करने से पूर्व सेनेटाइज करने के बारे में बताया गया ।
जूतों और मोजों की हाईजीन करने के बारे में के बारे में बताया गया ।
पुलिस कर्मी जब ड्यटी से वापस आते हैं तो उनकी टोपी, बेल्ट, स्टार व वर्दी को नियमित रूप से सेनेटाइज करने के बारे में बताया गया ।
सब्जी खरीदने के बाद 02 घण्टे तक गर्म पानी में रखने के बारे में बताया गया ।
नॉन पेरिशेवल सामानों को धूप में रखने के उपरान्त इस्तेमाल करने के बारे में के बारे में बताया गया ।
पुलिसकर्मी ड्यूटी के उपरान्त घर आने पर बरती जाने वाली सावधानियां पुलिस परिवार को दिखाई गई हैं ।
इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस उपाधीक्षक अमेठी पीयूष कांत राय एवँ उनकी पत्नी के साथ प्रभारी निरीक्षक अमेठी थाना श्याम सुंदर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।