अमेठी में इस बार ऐसा होगा रमजान का महीना

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
रमजान के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से ही करायी जायेगी……जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में रमजान के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से कहा कि प्रशासन सभी धर्मो के प्रति निष्पक्ष रहकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही कर रहा है।
रमजान में भी कोरोना के प्रति जागरूक रहकर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये धार्मिक गतिविधियां संचालित की जाये, थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक सिद्ध हो सकती है। उन्होने कहा कि धर्मगुरूओं को प्रशासन के कार्यो में सहयोग करना चाहिये तथा जनता को कोरोना महामारी के विषय में बताना चाहिये। जिलाधिकारी ने बताया कि रमजान के दौरान सभी निवासियों को डोर-टू-डोर डिलीवरी के माध्यम से सभी आवश्यक चीजे दूध, सब्जी, फल आदि उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने धर्मगुरूओं से यह भी कहा कि यदि रमजान के दौरान कोई अन्य आवश्यक वस्तु चाहिये तो उससे प्रशासन वं पुलिस को अवगत करा दें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरूओं से कहा कि आप लोग सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दे तथा जनता के बीच प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करें तथा लाकडाउन का कड़ाई से पालन करें, क्योंकि बीमारी किसी धर्म या जाति को देखकर नही आती है। सभी लोग अपने घर पर रहकर शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाएं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, समस्त एसडीएम/सीओ तथा धर्मगुरु आदि मौजूद रहे।