अमेठी विधायक के प्रयास से वि०ख० संग्रामपुर में सेनेटाइजेसन का कार्य हुआ सम्पन्न

लोकेश त्रिपाठी-
अमेठी विधायक गरिमा सिंह के मीडिया प्रभारी वृजेश कुमार सिंह ने बताया कि माननीय विधायक जी के प्रयास से आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 को दिन शनिवार को विधानसभा अमेठी तहसील के ब्लॉक संग्रामपुर में सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया।
प्रशासन और जनसेवकों की इसी तत्परता से विधानसभा अमेठी सहित समूचा जिला कोरोना संक्रमण से आज भी मुक्त है। विकास खण्ड संग्रामपुर की प्रमुख बाजारों, ब्लाक कार्यालय, थाना, बैंक सहित दर्जनों सार्वजनिक स्थलों पर आज विधायक गरिमा सिंह के निर्देश और प्रयास से सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया।
उपर्युक्त सभी स्थलों को सेनेटाइज कर कोरोना संक्रमण के फ़ैलाव से मुक्त किया गया। विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कार्य को कराकर अमेठी को निरन्तर सुरक्षित रखने की अपनी मुहिम में लगे हुए है।
इस कार्य से क्षेत्रवासियों में जहाँ एकतरफ खुशी है वहीं लोगों का कहना है जनप्रतिनिधि के कर्तव्य का पालन इसी तरह होना चाहिए इसकी भी चर्चा लोगों में आम है। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल भी रखा गया और सभी कार्यकर्ता मास्क पहने हुए नजर आए। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों से जागरूक होकर घर मे रहने की अपील भी करते दिखे।