आर्थिक सुधार के लिए हुई केंद्र सरकार की घोषणाएं ईमानदारी से लागू हो: मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आर्थिक सुधार के लिए केंद्र सरकार की घोषणाएं ईमानदारी से लागू होनी चाहिए। मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि अभूतपूर्व कोरोना लॉकडाउन के कारण देश की चरमराई स्थिति, अव्यवस्था व ध्वस्त अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुधार के लिए केंद्र ने जो भी कदम उठाए हैं बसपा उस पर विश्वास करती है।
2. साथ ही, लाचार/मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1,000 करोड़ रु की घोषणा की गई है वह यूपी जैसे अति-प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए ताकि यह उन्हें उनके अपने पाँव पर खड़े होने का वास्तविक सहारा बन सके व गरीबों/मजदूरों को आगे पलायन करने हेतु विवश न होना पड़े। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2020
उन्होंने कहा है कि इसको जमीन पर ईमानदारी से लागू करने की जरूरत है। साथ ही लाचार मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है उसे यूपी जैसे अति-प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए। यह भी व्यवस्था होनी चाहिए कि प्रवासी मजदूर अपने पांव पर खड़े हो सके, जिससे उसे आगे पलायन करने के लिए विवश न होना पड़े। सरकार को इस दिशा में भी जी-जान से कोशिश तत्काल शुरू कर देनी चाहिए।