एक सब-इंस्पेक्टर के बेटे ने आखिर क्यूं की आत्महत्या

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के हथकिला गांव के रहने वाले रामजस कोरी का 24 वर्षीय पुत्र रवि कोरी दिनांक 24 अप्रैल की रात्रि लगभग 8:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची कोतवाली अमेठी पुलिस मौके का मुआयना किया और तत्काल रवि कोरी की लाश को फांसी के फंदे से उतरवाकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार मृतक रवि कोरी के पिता रामजस कोरी बिहार प्रांत के आरा जनपद में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात हैं और वह वहां पर सपरिवार रहते हैं। यहां पर यह रवि कोरी ही अकेले रह रहा था। गांव में बना उसका पुश्तैनी मकान गिर चुका था।
जिसको वह बनवाने के लिए आया हुआ था अभी वह बनवा ही रहा था कि इतने में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई और उसका निर्माण कार्य रुक गया । तब से वह भी यही हथकिला में ही एक किराए के मकान में रह रहा था । आज पता नहीं क्या और कैसे हो गया की उसकी लाश फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली। इस प्रकार उसके द्वारा फांसी लगाए जाने को लेकर सभी अवाक हैं। किन परिस्थितियों में उसको यह कदम उठाना पड़ा? यह अभी रहस्य बना हुआ है । इस पहलू से अभी पर्दा उठ नहीं पाया है।