ऐसे हैं सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह

लोकेश त्रिपाठी-
अमेठी-सदर विधानसभा सीट गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह हमेशा अपने कार्यों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं ।अभी लॉक डाउन शुरू होते ही उनके के द्वारा लंच पैकेट वितरण तथा रसद सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया गया था । इसी के तत्काल बाद उन्होंने अपनी विधानसभा गौरीगंज को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया । जिसके तहत गौरीगंज विधानसभा के एक एक घर को सैनिटाइज किया गया । इसी के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष के साथ जिले के अविरल योद्धा के रूप में पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को सुरक्षित करने के लिए अपनी विधायक निधि से 2-2 लाख रुपए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स के साथ अन्य सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराने के लिए सीडीओ अमेठी को पत्र लिखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पक्ष में भुगतान कर उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया ।
तत्पश्चात मानव के बाद अब उन्हें बेजुबान जानवरों की याद आ रही है । जिसके तहत आज उन्होंने मुसाफिरखाना के कादू नाला के जंगलों में जहां पर हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं जो लॉक डाउन होने की वजह से भोजन नहीं पा रहे हैं । उनके लिए मीठी पूड़ी बनवा कर स्वयं अपने हाथों से ले जाकर बंदरों को खिलाया और पुण्य अर्जित किया।
माननीय विधायक जी का ध्यान हमेशा चतुर्मुखी रहता है जिसके चलते कोई भी किसी भी एंगल पर छूटने नहीं पाता है । वह सबका बराबर ख्याल रखते हैं । निसंदेह उनकी यही कार्यशैली ही लगातार दूसरी बार उनकी जीत का कारण बनी है । विशेष रूप से इस बार जब भारतीय जनता पार्टी की आंधी चली थी और अमेठी जनपद में मात्र एक विधानसभा सीट जो सदर विधानसभा गौरीगंज के नाम से जानी जाती है। उस पर राकेश प्रताप सिंह का दबदबा कायम रहा। बाकी सभी सीटें बीजेपी के ही खाते में गई थी।