औरैया सड़क हादसे के बाद सीएम का निर्देश, बार्डर पर बढ़ी चौकसी

भूपेंद्र सिंह
सीओ ने जिले के बार्डर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
सुलतानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कि बाहर से पैदल सायकिल व बाइक से आने जाने वाले सभी प्रवासियों पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके साथ ही प्रवासियों को कोविड-19के तहत लागू लाकडाउन के प्रति जागरूक करते हुए उनके खान, पान, दवा की व्यवस्था के साथ उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए है।
सीएम का फरमान आते ही रविवार की शाम जनपद के जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह सुलतानपुर अम्बेडकरनगर जनपद के हालापुर बार्डर पर तैनात पुलिस जवानो व अन्य कर्मियों से मिलकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही क्षेत्र की प्रमुख बाजारों सेमरीबाजार, पीढ़ी, बगिया चौराहे समेत अन्य स्थानों पर भ्रमण कर व्यवसायियों व ग्राहकों को भी जागरूक करते हुए दिखे। सीओ दलवीर सिंह ने व्यवसायियों को निर्देशित किया कि वह सभी लाकडाउन के तहत तय समय सीमा में रहकर ही अपनी दुकानो को खोले।
कोई भी व्यवसायी सड़क की पटरियों पर दुकान न लगाएं। सीओ ने बाजारों में सड़क के किनारे लगी दुकानों को मानक के अनरूप लगाए जाने के निर्देश देते हुए लाऊड हेलर के जरिये व्यवसायी व आम लोगो को भी जागरूक किया। इस मौके पर सेमरी चौकी प्रभारी ऊमाकांत शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।