कई गांवों के गरीबों की सेवा में लगे सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह

- रितिक द्विवेदी,ब्यूरो पीलीभीत
पीलीभीत/ कोरोना वायरस के चलते लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री ने 19 दिन यानि 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है।जिसके चलते झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले और मजदूरी करने वालों के सामने खानी-पीने तक की समस्या पैदा हो गई है। हालांकि ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पीलीभीत की बात करें तो यहां के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए यहां के सांसद वरुण गांधी ने मोदी किचन की पहल कर मिसाल पेश की है। यह मोदी किचन जिले के पांचों तहसीलों पर चल रही है बीसलपुर तहसील में सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह ने भी इन गरीब लोगों की सेवा करना पुण्य का काम समझा है। सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह ने मोदी किचन के द्वारा लॉक डाउन के पहले दिन से लगातार भोजन पैकेट बनाकर गरीबों को बांट रहे हैं,
दरअसल,पीलीभीत में लॉक डाउन के चलते गरीब जनता पर भुखमरी की आफत सी टूट पड़ी है। अपने संसदीय क्षेत्र का ध्यान रखते हुए सांसद वरुण गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं की मदद से गरीब जनता के लिए खाने पीने की व्यवस्था शुरू की है। बीसलपुर में सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह और उनके साथ वरुण गांधी यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ता भी लगातार लंच पैकेट बनाकर गरीबों में वितरित कर रहे हैं,लॉक डाउन के पहले दिन से मोदी किचन के द्वारा हर रोज 1200 लंच पैकेट गरीब लोगों को देकर पुण्य का काम कर रहे हैं।
सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह का कहना है कि वह वरुण गांधी की इस मुहिम से समाज सेवा कर रहे हैं जो लोग लॉकडाउन के चलते भूख प्यास से पीड़ित हैं। वह उन लोगों को कई दिन से लगातार लंच पैकेट बांट रहे है। हर रोज वह 1200 खाने की सामग्री का पैकेट बांट रहे है।