कोरोना योद्धाओं का इस तरह से सम्मान करना वायरस संक्रमण को न्योता

सण्डीला (हरदोई)। महामारी से सुरक्षा करने और निपटने में जहां एक ओर डॉक्टर,नर्स, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी जी जान से लगे हुए हैं वहीं इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने का जो तरीका अपनाया जा रहा है वह निश्चित रूप से संक्रमण के खतरे को आमंत्रण देना है।जैसा कि विभिन्न थानों, स्वास्थ्य ठिकानों से आ रही तस्वीरों को गौर से देखा जाए तो सम्मान करने वाले किसी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए संक्रमण को न्योता दे रहे हैं।
मालूम हो कि अति उत्साह के चलते जागरूकता के अभाव में लोग पुलिस व सफाई कर्मियों को जिस तरीके से सम्मान दे रहे हैं, कोई उन्हें माला पहना रहा है कोई उनके गले में गमछा डाल रहा है। साथ में खड़े होकर फोटो खिंचवा रहा है। इस तरह के सम्मान करने के तरीकों को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। जब इस तरह के सम्मान क्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो फूलों से भी संक्रमण फैलने का खतरा बन चला है।
जागरूक विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से सम्मान करने की प्रक्रिया बंद होनी चाहिए क्योंकि फूलों से भी संक्रमण फैल जाने का खतरा हो रहा है।क्यों कि कई क्षेत्रों से इस प्रकार की तस्वीरें देखने को मिल रही है जिसमें सम्मान करने वाले सोशल डिस्टेंसिंग का किसी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। कहीं पर पुलिस लोगों से गले में माला पहन रही है तो कहीं पर भगवा गमछा भी गले में ग्रहण कर रही है।
यही नहीं, फूलों की बारिश पुलिस कर्मियों का भले ही मनोबल बढ़ा रही हो लेकिन जिस तरह से पतली पतली गलियों में पुलिस के अधिकारी और पुलिस के थानेदार जलूस लेकर निकल रहे हैं उससे कोरोना महामारी के अचूक हथियार सोशल डिस्टेंसिंग की हवा तो निकल ही रही है साथ ही कोरोना जैसी महामारी के समय में संक्रमण को लेकर हाथों को बराबर धोने के निर्देश के लिए कहा जाता है। पुलिस पता नहीं, किन किन हाथों से अपने ऊपर फूलों की बारिश करवा रही है।
पुलिस के सम्मान के अति उत्साह के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के शीर्ष अधिकारी पूरे मामले को लेकर चौकन्ना हुए और उन्होंने सभी थानेदार को सोशल डिस्टेंस और हाथो से संक्रमण के बारे में ज्ञान देते हुए इस तरह के सम्मान से कोरोना काल में दूर रहने के निर्देश दिए हैं।इस तरह के समान प्रक्रिया को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस के थानेदारों से लेकर सर्किल ऑफिसर को कोरोना के संक्रमण की जानकारी देते हुए सम्मान के अति उत्साह में अपना ज्ञान जागरूक रखने के निर्देश देकर इस तरह के सम्मान की प्रवृति से बचने के निर्देश दिए हैं।