कोविड-19 मरीज के गांवो की सीमा को कराया गया सील

भूपेंद्र ऋषि
एक साथ 6 मरीज मिलने से मचा हड़कम्प, प्रशासन एलर्ट
सुल्तानपुर। जिले में शनिवार को एक साथ छः प्रवासियों की जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजीटिव पाए जाने पर प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया।प्रशासन द्वारा तत्काल ही सम्बन्धित इलाके की सीमा को सील कराया गया। जनपद के पांच विकासखंडों कुड़वार, बल्दीराय, कादीपुर, दोस्तपुर, कूरेभार में प्रशासनिक अमला एलर्ट हो गया।तत्काल ही सभी गांवो की सीमा को सील कराने की कार्यवाही की गयी है।
जिले के कूरेभार ब्लॉक के एक गांव में कोविड- 19 का एक मरीज मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गयी और रविवार की सुबह समूचे नरसिहपुर लोकेपुर गांव की सीमाओं को बेरिकेडिंग करा दी गयी। और गांव वालों को बाहर निकलने और गांव में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी है। पुलिस ने गांव वालों को शख़्त हिदायत दी कि इसका उलंघन करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कूरेभार थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर लोकेपुर गांव में दो दिन पूर्व एक व्यक्ति को सांस फूलने की शिकायत पर परिजन उसे इलाके के सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय ले गए। जहाँ चिकित्सक ने जांच के दौरान उसमें कोविड 19 पोजटिव का लक्षण पाया। जिसके बाद उसे एसजीपीजी आई लखनऊ के लिए भेज दिया गया है।
देर रात कूरेभार क्षेत्र में कोरोना पोजटिव की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र की जनता में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मरीज के गांव पहुंचे थानाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ला, उपनिरीक्षक मृदुल मयंक पाण्डेय ने गांव के एक किलोमीटर की परिधि में तत्काल सीमा को बैरिकेडिंग कर शील कर दिया गया है और सभी लोगो को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है।