गोंडा: कोरोना संक्रमण के दो और केस आए सामने

गोंडा। जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को चार कोरोना पाजिटिव आने के बाद सोमवार को फिर दो कोरोना पाजिटिव निकले हैं। इनमें एक नवाबगंज और दूसरा कटरा ब्लाक का बताया जाता है। रोज की तरह सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पाए गए दोनों संक्रमितों को कोविड लेविल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दो और केस निकलने के बाद अब जिले में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 30 हो गई है। इससे पहले तीन मरीज ठीक होकर जा भी चुके हैं। लगातार केस निकलने से जिले में दहशत है।
जिले में सोमवार देर शाम पाया गया कोरोना पाजिटिव किशुनदासपुर के गड़रियनपुरवा का रहने वाला बताया गया है। वह दस दिन पहले मुम्बई से आया था। इस दौरान वह पूरे परिवार से मिला जुला और बाजार में घूमता रहा। इसे लेकर कस्बे में और दहशत फैल गई है। बताया जाता है कि दस दिन पहले मुम्बई से अपने गांव पहंुचा संक्रमित पाया गया युवक चार दिन पहले खुद बाइक चलाकर अपनी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल भी गया था। जिसमें सोमवार को रिपोर्ट पाजिटिव आई है।