उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

जिला अस्पताल के डॉक्टर अब आपके मोबाइल फोन पर

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-

जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में लॉक डाउन के कारण आम जनमानस को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से सामान्य बीमारियों के संबंध में काल/कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से जानकारी/आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराए जाने के लिए चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी जिला चिकित्सालय गौरीगंज में प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक लगाई गई है, जिसमें  उनके द्वारा  फोन पर  वार्ता कर संबंधित व्यक्ति की विशेषज्ञों द्वारा समस्याओं का समाधान किया जाएगा व  आवश्यक  दिशा निर्देश  व उपाय  भी बताएं  जाएंगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मोहम्मद अनीस फिजीशियन 9415 72 0691, डा0 राकेश कुमार सक्सेना स्त्री रोग विशेषज्ञ 8948 9689 69, ल इक्कुज्ज्मा बाल रोग विशेषज्ञ 9792 137682,  डा0 हनुमान प्रसाद हड्डी रोग विशेषज्ञ 94 15 0 88692, डा0 एसएन राय नेत्र रोग विशेषज्ञ 9415385988, डा0 पीतांबर एमबीबीएस 9473 9604 52, डा0 राजीव सौरभ एमबीबीएस 9452418958 से वार्ता कर अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी संबंधित चिकित्सक के मोबाइल नंबर पर फोन करके जानकारी अथवा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डा0 रामप्रसाद मोबाइल नंबर 94 120 48631, 83 03 457219 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button