वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को तमंचे समेत किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी पिंटू उर्फ अजीत वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के शिवरी गांव का मामला
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कनपटी पर तमंचा सटाकर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नाजायज तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस नवयुवक आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। टिक टॉक वीडियो आजकल के नव युवकों को रिस्क लेने की तरफ मोड़ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला हरदोई के हरियावां थाना के शिवरी से सामने आया है, जहां पर एक 19 वर्षीय युवक अजीत वर्मा ने नाजायज तमंचे को कनपटी पर लगा कर उसका टिक टॉक वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर टिक टॉक वीडियो में तमंचे के साथ वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी युवक को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है।