पाली नगर पंचायत द्वारा कोरोना निगरानी समिति को किया गया प्रशिक्षित

पाली (हरदोई)। पाली नगर पंचायत द्वारा नगर के सभी वार्डो में बैठक कर कोरोना निगरानी समिति को प्रशिक्षित किया गया।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, शुक्रवार से शनिवार तक नगर के सभी 13 वार्डो में बैठक कर नगर पंचायत द्वारा कोरोना निगरानी समिति का गठन कर सभी को प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान बैठक में मौजूद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि कोरोना संकट काल के समय नगर में आने वाले गैर जनपद व प्रांत के लोगों का लेखा जोखा रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्रशासन को मुहैया कराते हुए लोगों को सामाजिक दूरी अपनाने समेत माक्स पहनने के लिए जागरूक करें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एएनएम, आशा,आगनबाडी कार्यकत्रियों के अलावा वार्ड सदस्यों समेत राजस्व विभाग से लेखपाल कुमार मिश्र के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर कमलांशु मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।