उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

फांसी के फंदे से लटकने वाले इस अनजान युवक को क्या आप जानते हैं?

लोकेश त्रिपाठी

अमेठी : लॉकडाउन में जहां पूरा देश अपने-अपने घरों में बैठा है, वहीं अमेठी के इन्हौना चौकी क्षेत्र में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकती हुई एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मौके पर जाकर जब पेड़ से लटकती लाश देखी तो सबके होश फाक्ता हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लाश को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्ज़े में ले लिया.

मिली जानकारी के अनुसार अमेठी जिले की थाना शिवरतन गंज की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना स्थित पावर हाउस के पीछे एक बाग में संदिग्ध अवस्था में युवक कपड़े के फंदे के सहारे जामुन के पेड़ से लटका था. जब कुछ ग्रामीण अपने खेत में गेंहूँ की कटाई करने जा रहे थे तब उनकी नज़र उस लाश पर पड़ी. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पेड़ से उतारकर शव को अपने कब्ज़े में ले लिया. पुलिस ने आसपास के जनप्रतिनिधियों से शव को पहचनवाने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लोगों के अनुसार शव को देखकर यह प्रतीत रहा है कि ये दो दिन पहले का हादसा है. चूंकि लॉकडाउन के चलते बाग में किसी का आवागमन नहीं हुआ तो किसी को इस बात की खबर नहीं हुई. संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button