उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्चे को गोद में लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर

शादाब सिद्दीकी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन  का यूपी पुलिस सख्ती से पालन करा रही है। लखनऊ में भी इसका खासा असर देखने को मिला है इस दौरान पुलिसवालों के निजी संघर्ष भी सामने आ रहे हैं। अपनी व्यक्तिगत चुनौतियों से जूझते हुए कई पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते दिख रहे हैं। इन्हीं में से एक लखनऊ में तैनात सब इंस्पेक्टर निदा अर्शी भी हैं। मंगलवार को निदा गोद में अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी करती नजर आईं।

खबरी अड्डा के संवाददाता से बातचीत में निदा ने बताया कि वैसे तो उनके बच्चे की देखभाल घर पर इसकी दादी करती हें लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं है। कोई रास्ता नहीं मिला तो वह खुद ही बच्चे को अपने साथ ले आईं। उन्होंने कहा कि आपदा का दौर है, पुलिसकर्मी होने के नाते हमें ड्यूटी करते रहना है। वह रोजा भी रखे हैं। तमाम चुनौतियां हैं लेकिन वह खुश हैं।

8 माह की गर्भवती एएनएम कर रही ड्यूटी

ऐसा ही एक मामला पीलीभीत में सामने आया। यहां 8 महीने की गर्भवती एक स्वास्थ्य विभाग की एएनएम अपना फर्ज निभा रही है।तमाम दिक्कतों के बावजूद वह कहती है कि जो जिम्मेदारी है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएगी। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरसा चौराहे पर तैनात एएनएम प्रीति 8 महीने से गर्भवती हैं। वह नेशनल हाईवे पर लगातार बाहर से आ रहे पैदल यात्रियों की जांच करने में जुटी हुई हैं। इस अवस्था में काम को लेकर प्रीति कहती हैं कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी शिद्दत से निभा रही हैं।

विभाग को दी है जानकारी

क्या विभाग को इसकी जानकारी है? इस पर प्रीति ने बताया कि हां, जानकारी है, डॉक्टर ने कहा कि चार दिन और ड्यूटी कर लो उसके बाद दूसरी एएनएम की तैनाती हो जाएगी। लेकिन प्रीति साथ ही कहती हैं कि उन्हें शिकायत किसी से नहीं है। हाईवे पर धूप में प्रीति अपनी एक साथी के साथ तमाम लोगों को लगातार चेक कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button