गोंडा। लाक डाउन के समय में आपसी एकता को मजबूत करने व लोगों की भरपूर मदद करने के बीच ही कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देने का एक नायाब तरीका बसपा नेता मसूद खां व उनके टीम के लोगों ने ढूंढ निकला है। उनके जरिए एक नई मुहिम की शुरुआत जुमेरात के रोज से शुरु की गई हैं, जिसमें जरूरत मंदों तक उनका हक़ पहुंचाने के लिये अलग अलग पैकेट बनाये गये हैं। जिसमें कोरोना से लड़ाई के लिये, घर में रहें, हिफाजत से रहें, की ताकीद वाले पैगाम लिखे गये हैं।
बता दें कि बसपा नेता मसूद आलम खां व उनके वालंटियर के जरिए लाक डाउन के समय से ही बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के गरीब व जरूरतमंदों तक राशन व जरूरत की वस्तुएं लगातार लाक डाउन का खयाल रखते हुए पहुंचायी जा रही हैं।
उनके जरिए की जा रही सेवा में अब रमजान के शुरु हो जाने के सबब रोजेदारों के घरों में भी मदद पहुंचाने की पहल शुरु कर दी गयी है। जल्द ही ऐसे जरूरत मन्द घरों तक राशन किट के साथ ही अफ्तार किट भी पहुंचना शुरु हो जायेगा। मसूद आलम खां ने बताया कि जबतक लाक डाउन चलेगा वह अपनी हैसियत के मुताबिक लोगों तक मदद पहुंचाते रहेंगे।
उन्होने बताया कि पहले से जारी हेल्पलाइन नम्बर जरूरतमंदों के लिये सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। रोजेदारों तक समय से जरूरी सामान पहुंचे इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होने इस नई पहल के लिये लाइफ लाईन के डायरेक्टर व हलधरमऊ वेल्फेयर सोसायिटी के सरपरस्त डा. मोहम्मद सदिर खां, समाजसेवी हाजी मुश्फिक अहमद, हाजी राजू लारी व टीम के सभी मेंबरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इनकी मदद के बगैर इतने बड़े काम को अंजाम देना मुमकिन नही था।
इस मौके पर मतलूब खां, असलम खां एडवोकेट, लतीफुर रहमान खां, आमिर खां, युवा समाज सेवी सुफियान खां, हरिश्चंद गौतम, बिलाल खां, जुबेर खां, प्रवेश सिंह, खुर्शीद अजहरी, नूर आलम खां, आरिफ रोशन, कृष्ण चंद पांडेय, हसीब खां समेत कई लोग मौजुद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।