बीजेपी नेता ने जिला अस्पताल के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
भारत में जबसे कोरोना का कहर शुरू हुआ है तब से चाहे वह जनता कर्फ्यू हो या लॉक डाउन के दौरान देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फ्रंटलाइन वारियर के रूप में काम कर रहे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मी इत्यादि को सम्मानित एवं हौसला अफजाई करने के लिए समय समय पर ताली, थाली बजवाने के साथ शंखनाद करवाकर तथा दीप जलवा कर प्रथम पंक्ति के इन सभी योद्धाओं को सम्मान प्रदान करते हुए इनके मनोबल को सभी भारतीय नागरिकों के द्वारा बढ़ाया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री महोदय ने आम जनमानस से भी अपील की कि वह भी जहां भी मौका लगे इन सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करें । इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 दिन शनिवार को जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज के असैदापुर स्थित मलिक मोहम्मद जायसी जिला अस्पताल में कोरोना महामारी से पूर्ण मनोयोग से लड़ने वाले जुझारू डॉक्टर्स जिसमें प्रमुख रुप से चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सक्सेना, डॉ राजीव सौरभ, डॉ शुभम, डॉ अजय राय के साथ कोरोना की जांच करने हेतु विनोद जी एवं अन्य सहयोगियों को बीजेपी नेता ओमप्रकाश सिंह (ओ०पी०सिंह) प्रबंधक गुरुकुल एकेडमी के द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित करने के साथ उत्साहवर्धन किया गया।