उत्तर प्रदेशलखनऊ

भीखमपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मॉडिफाई फाउंडेशन ने बांटी स्टेशनरी किट

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
  • परीक्षा के दौरान मिले इस नायाब तोहफे ने बच्चों के चेहरों पर सजाई मुस्कान

लखनऊ। गुनगुनी धूप में सोमवार को बच्चों के चेहरे खिले नजर आ रहे थे। ये मौसम का असर था इससे इनकार नहीं लेकिन उनके हाथों में चमक रही स्टेशनरी किट उनके चेहरों की चमक कई गुना बढ़ा रही थी। मॉडिफाई फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम के तहत दी गई स्टेशनरी किट में मनपसंद पेंसिल रबर के साथ पेंसिल बॉक्स और कॉपियां भी थी।

जी हां खुशी से चहकते ये बच्चे निशातगंज स्थित पेपरमिल कॉलोनी में भीखमपुर प्राथमिक विद्यालय के थे। सोमवार से शुरू हुई परीक्षा के दौरान बच्चों को स्टेशनरी किट मिलना उनकी खुशी को कई गुना बढ़ा रहा था। अपनी अपनी स्टेशनरी किट एक दूसरे को दिखा रहे बच्चों को देख बड़े भी अपने बचपन के उन दिनों में चले गये जहां नई कॉपी व पेंसिल पा कितनी खुशी मिलती थी।

बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते मॉडिफाई फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि मॉडिफाई फाउंडेशन का लक्ष्य बच्चों की पढ़ाई व उनके बहुमुखी विकास में सहयोग करना है। बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों को पढ़ाई में सहयोग करने व उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मॉडिफाई फाउंडेशन हमेशा प्रयारसरत रहेगा। भीखमपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रोली शुक्ला ने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों में पढ़ने व सीखने की ललक है। भीखमपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे स्कूल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हैं।

भीखमपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर कविता द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के संयोजक व मॉडिफाई फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहाकि बच्चे हमारा आने वाला कल हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को पढ़ाई या उनकी दैनिक जरूरतों में किसी प्रकार की रुकावट न आये। समारोह के अंत में कार्यक्रम के संचालक ने बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम में मॉडिफाई फाउंडेशन को सहयोग की अपील के साथ कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button