महाराजगंज: थूकने पर क्लर्क को SDM ने लगाई फटकार, कराया साफ, लगाया जुर्माना

महाराजगंज। कोरोना वायरस की महामारी के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक जगह पर थूकने को दंडनीय अपराध घोषित किया है। प्रदेश के महाराजगंज में परिवहन विभाग के एक बाबू को पान खाकर सड़क पर थूकना महंगा पड़ गया। रूटीन चेकिंग पर निकले उपजिलाधिकारी की नजर पड़ी, तो बाबू को सरेआम जलालत झेलनी पड़ी।
एसडीएम ने पहले तो उसे उनसे ही धुलवाया, फिर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया।यह वाकया उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे का है। नौतनवा एसडीएम जसधीर सिंह गांधी चौक इलाके में रूटीन चेकिंग कर रहे थे, इतने में रोडवेज डिपो के एक बाबू बाइक से राह चलते सड़क पर थूक दिए।एसडीएम की नजर पड़ गई और उन्होंने बाबू को रोक लिया।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का जो भी उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।चाहे वह कोई सरकारी कर्मचारी ही क्यों न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के आदेश पर सभी एसडीएम को मास्क लगाकर न निकलने वालों और रोड पर थूकने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।