रकाबगंज किराना मार्केट में दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे हैं धज्जियां

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में किराना मार्केट रकाबगंज, पाण्डेय गंज, सुभाष मार्ग में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाया जा रही धज्जियां । एक तरफ हमारी सरकार सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन जारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों के जरिए उसका अनुपालन किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक रकाबगंज किराना मार्केट में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। ना पालन यहां पर कुछ हद तक लोगों को बिना मास्क लगाए भी देखा जा रहा है वर्करों को किसी कारण ना आने पर उनकी सैलरी भी काटने का फरमान है दूसरी तरफ ना तो 15 मीटर की दूरी बनाई जा रही है। ना तो किसी प्रकार का बचाओ से संबंधित 7 गाइड लाइनों का प्रयोग हो रहा है हमारी सरकार बराबर है अपील कर रही है फिर भी यहां के दुकानदारों के ऊपर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं है।
दुकानों पर कई लोगों को एक साथ में खड़ा कर रखा जाता है रकाबगंज किराना मार्केट पांडे गंज सुभाष मार्ग भीड़ भी नजर आती है इसके साथ ही घोर लापरवाही बरतने में नहीं चूक रहे हैं। पुलिस प्रशासन के कड़ी देखरेख के बाद भी यह नतीजे नजर आते हैं सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर घोर लापरवाही के साथ धज्जियां उड़ााई जा रही है।