रायबरेली: आइसोलेशन वार्ड से भाग निकला प्रवासी मजदूर

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आइसोलेशन से प्रवासी मजदूर भाग गया है। मजदूर के भागने से इलाके में हड़कंप गया है। पुलिस मजदूर की तलाश में लगी है। लालगंज विकासखंड क्षेत्र के बेहटा कला गांव निवासी रामकरण पुत्र हीरालाल जो लुधियाना पंजाब से लौटकर 1 दिन पूर्व आया था।
बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल आइसोलेशन वार्ड पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी जिसमें रामकरण का हाई टेंपरेचर मिलने पर उसे आइसोलेट किया गया था। मौका पाकर रामकरण आइसोलेशन वार्ड से भाग निकला।
प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं ग्राम सभा के प्रधान समिति के सदस्य रामकरण की तलाश कर रहे हैं। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों तक दे दी गई है। अभी तक रामकरण सिंह का पता नहीं चल सका है।
वहीं बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि रामकरण के मोबाइल नंबर पर बराबर बातचीत की जा रही है जिसमें रामकरण कह रहा है कि आ रहे हैं आ रहे हैं यह कहकर वह फोन काट रहा है।