लखनऊ: खाते से ठग लिए 75000 रुपये, केस दर्ज

लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में मित्र की व्हाटसअप पर फोटो लगाकर 75 हजार रुपये खाते से ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। 3/14 विवेकखण्ड थाना गोमतीनगर निवासी राहुल रायजादा ने बताया कि 17 मई को शाम 6ः15 बजे उनके मित्र केके वर्मा जोकि पटना में रहते हैं। उनकी काल एक नंबर से आई। उसने कहा कि इमरजेन्सी है। कृपया व्हाटसअप चेक करिए।
व्हाटसअप नंबर पर पीड़ित के मित्र की फोटो भी लगा था। मैसेज पड़ा था कि उसकी पत्नी की बहन का दिल का आपरेशन हो रहा है और उसके खाते में पैसा ट्रांसपफर नहीं हो पा रहा है। अगर आप अपने खाते से 50000 रुपये भेज दे। बड़ी कृपा होगी। फिर व्हाटसअप पर रक्षित के नाम खात संख्या बैंक का नाम जोकि बैंगलोर में है पर राहुल रायजादा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 50000 रुपये बताए हुए खाते पर भेज दिया। इसके बाद 25000 रुपये और भेज दिए।
लेकिन किसी से कोई पूछताछ नहीं की। ठग ने 18 मई को वापस करने की बात भी कही। इसके बाद केके वर्मा पटना का एक टिक-टाक वीडियो आया और पीडित को शक हुआ तो वर्मा को फोन किया। उन्होंने कहा कि कोई रूपया नहीं मंगवाया। जिसके बाद ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।