लॉकडाउन 4.0: पहले दिन लखनऊ की सड़कों पर दिखी भीड़

लखनऊ। लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन सोमवार को राजधानी लखनऊ में नजारा बदला हुआ दिखा। सड़कों पर सामान्य दिनों जैसा आवागमन रहा। हजरतगंज में तो जाम जैसी स्थिति नजर आई। सोमवार को शहर में सुबह से ही हर रास्ते पर पहले के लॉकडाउन के मुकाबले वाहनों की भीड़ दिखी। नजारा देख कर लग ही नहीं रहा था कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। इस दौरान राहगीर नियमों की अनदेखी भी करते रहे।
बिना मास्क लगाए चहलकदमी करने से लेकर बाइक-स्कूटर पर दो सवारी बैठी नजर आई। लॉकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस ड्यूटी लगाई गई हैं। मगर, नियमों में ढील के चलते पुलिस कर्मी के लिये कड़ी कार्रवाई करना आसान नहीं है। कोरोना वायरस को खत्म करने के उद्देश्य से लगाया गया लॉकडाउन का चौथा चरण सोमवार से शुरू हो गया।
लॉकडाउन 4 के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से कल ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। उसको ध्यान में रखते हुए आज शाम को उत्तर प्रदेश सरकार अपनी गाइडलाइंस जारी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 की बैठक में इसी पर चर्चा की। सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं लॉकडाउन के संबंध में भारत सरकार की नवीनतम एडवाइजरी का अध्ययन किया जाए।
यह तय किया जाए कि कंटेंमेंट जोन में क्या-क्या छूट दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द इसकी कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए की निवेश आर्थिक पैकेज की प्रदेश की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाए।