वरिष्ठ पत्रकार डीपी शुक्ल को भातृशोक, शब्दजीवियों ने की शोक सभा

लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार डीपी शुक्ला के बड़े भाई जनार्दन शुक्ला का आज मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वह किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। कुछ दिनों पहले उनका मल्टी आर्गन फैल्योर हो गया था। उनका इलाज किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के शताब्दी अस्पताल में चल रहा था। वह अपने पीछे एक बेटी (साधना), एक बेटा (विकास) और दो अनुजों (डीपी शुक्ल व अखिलेश शुक्ल) समेत भरा-पूरा परिवार छोड़कर अनंतयात्रा पर निकल पड़े। राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर निवासी जनार्दन शुक्ला मूल रूप से अम्बेडकरनगर के हैं।
शब्दजीवियों ने उनकी आत्मा की शांति एवं इस पीड़ा से उबरने के लिए उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इनमें सुहेल वहीद, गुलाम अब्बास, विजय पांडेय, अवनीश, आदित्य तिवारी, अरुण तिवारी, जितेंद्र पांडेय, विनीत, साधना, अजित यादव, बृजेश कुमार सिंह, अभ्युदय अवस्थी, अविनाश शुक्ल, अनिल उपाध्याय, फोटोग्राफर टीटू और विजय त्रिपाठी आदि शामिल रहे।इनके अलावा केजीएमयू में इलाज कर रहे डॉ. वेदप्रकाश एवं उनकी टीम ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।