संदिग्ध परिस्थितियों में नहर की झाडिय़ों में मिला युवक का शव

पाली (हरदोई)। लोनार थाना क्षेत्र के भैलामऊ गांव के पास नहर पटरी के किनारे झाडिय़ों में संदिग्ध हालत में शनिवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के साथ रहने वाले पड़ोसी गांव के एक शख्स ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है, और उसका शव पेड़ से लटक रहा था। जिसे उसने उतार कर नीचे रख लिया। वहीं कुछ लोग हत्या करने की आशंका भी जता रहे हैं । फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा निवासी राजीव ( 25 ) पुत्र रामस्वरूप रैदास भैलामऊ के मूलचंद के साथ पिछले पांच सालों से रहता था। मूलचंद गांव के बाहर घर बनाकर रहता था। मूलचंद ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ शनिवार की सुबह खेत पर गेहूं भर रहा था। इसी बीच राजीव वहां से चला गया, जब मूलचंद और उसके साथियों ने कुछ देर बाद राजीव की तलाश की, तो देखा की भैलामऊ गांव के सामने नहर पटरी के पास शीशम के पेड़ से उसका शव लटक रहा था।
मूलचंद की मानें तो उसने शव को नीचे उतारकर अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मूलचंद के परिजनों ने राजीव के परिजनों को घटना की जानकारी दी। तत्पश्चात सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मूलचंद को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया।