हरदोई: जिला हुआ कोरोना मुक्त, दोनों पाजिटिव मरीजों रिपोर्ट आई नेगेटिव

आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। उत्तर प्रदेश के में दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे। दोनों मरीजों का इलाज सीतापुर जनपद के खैराबाद में चल रहा था। इलाज के बाद दोनों की दो बार जांच कराई गई। दोनों बार में नेगेटिव पाई गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के ठीक होने के सदावे के साथ जिले को कोरोना मुक्त बताया है।
सीएमओ डॉ. एसके रावत ने बताया कि दोनों मरीजों को मंगलवार को सीतापुर से यहां हरदोई भेज दिया गया है। दोनों कोरोना वायरस से मुक्त हैं,लेकिन अभी दोनों को 14 दिनों तक क्वारन्टीन रखा गया है। यह सेंटर शहर के नुमाइश चौराहा पर स्थित केटीएस में है।जहां पर दोनों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगरानी की जा रही है।
अगर 14 दिनों तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिलते तो फिर दोनों को उनके उनके घरों को भेज दिया जाएगा। फिलहाल तब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी पूरी देखरेख रखेगी। हालांकि दोनों कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर लोगों में खुशी की लहर है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के लोगों को लोग दिलों से आभार व्यक्त कर रहे हैं।