अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरराजनीति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर 03 जनवरी को अमेठी में रहेंगे मौजूद।

जनआशीर्वाद यात्रा के समापन के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित।

28 दिसम्बर 2021 गौरीगंज – आज गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने की बैठक के मुख्य अतिथि संजय राय रहे। जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता जन आशीर्वाद यात्रा के तैयारी एवं समापन सभा के लिए एकजुट होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को ऐतिहासिक बनाएंगे । इसके उपरांत उसकी पूरी योजना रचना पर भी प्रकाश डाला और सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि प्रयास करके अपने-अपने स्थानों से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा एवं जन आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित हो। बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि 3 जनवरी को आयोजित होने वाली काशी क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन अमेठी जनपद में भव्य और दिव्य होगा। जन आशीर्वाद यात्रा के समापन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी संबोधित करेंगे। संजय राय ने अपने संबोधन में आगे सभी कार्यकर्ताओं का समापन सभा की तैयारी के संबंध में एक-एक विषयों पर सबको जिम्मेदारी सौंपी और जिम्मेदारी सभी वरिष्ठ एवं परिश्रमी पदाधिकारियों को सौंपी गई और सभी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श हुआ व योजना रचना बनाई गई। जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के तैयारी बैठक में मुख्य रूप से सभी जिलापदधिकारी,सभी विधानसभा प्रभारी सभी विस्तारक सभी मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष व मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button