अलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबर

अलीगढ़: लॉक डाउन में मार्केट बंद करने पर भड़के लोग, पुलिस पर जमकर पथराव

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉक डाउन के दौरान मार्केट बंद कराने गई पुलिस पर लोगों ने बुधवार को पथराव कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके की ये घटना है। पता चला कि सुबह 10 बजे के बाद पुलिस की टीम मार्केट बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस पर लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।

पथराव में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी जवाब में पत्थर फेंकते नजर आए। वहीं पथराव के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मौके पर तमाम आला अफसर पहुंच रहे हैं। भुजपुरा इलाके में मौके पर फोर्स लगातार गलियों में गश्त कर रही है।

ये है पूरा मामला

मामले में सीओ ने बताया कि दुकानें जब बंद कराई जा रही थीं तो सब्जी विक्रेताओं में आपस में लड़ाई हो गई। पुलिस ने जब मामला शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

कोरोना वायरस से पहली मौत

बता दें कि अलीगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस से पहली मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उस्मानपाड़ा निवासी 55 वर्षीय मेराजुद्दीन की कोरोना वायरस से मौत हुई है। पता चला कि वह सोमवार से ही मेडिकल कॉलेज में वेंटीलेटर पर थे। मामले में सीएमओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को हमें दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।

इनमें से एक अहलदादपुर के 31 वर्षीय मरीज थे, वहीं दूसरे मेराजुद्दीन उस्मानपाड़ा, दिल्ली गेट के रहने वाले थे। ये 55 वर्षीय थे। इनके बारे में पता चला था कि ये जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती थे और वेंटीलेटर पर थे। मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई है कि इनका देहांत हो गया है। इनकी डेडबॉडी हैंडओवर करने की तैयारी की जा रही है।

प्रदेश में अब तक 19 की मौत

यूपी में अब तक कोरोना से आगरा में 6, मेरठ और मुरादाबाद में तीन-तीन, अलीगढ़, बस्‍ती, लखनऊ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और फिरोजाबाद एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1294 केस सामने आए हैं। जिनमें 1134 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 1294 में से 140 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है. प्रदेश के 53 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button