अमेठी कस्बे के कंटेनमेंट जोन में ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय के नेतृत्व में थाना अमेठी के कस्बाक्षेत्र स्थित होटल साईं धाम में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व्यक्ति के पाए जाने के बाद कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।

बैरियर व गश्त पार्टी लगाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है । ड्रोन कैमरे से निगरानी कर कन्टेनमेंट जोन पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । आवश्यक वस्तुओं को डोर टू डोर पहुँचाया जा रहा है ।

इसी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय तथा थाना प्रभारी श्याम सुंदर द्वारा भरपूर मेहनत कर आमजन को कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत मुनादी कर लोगों से घरों में रहने, सुरक्षित रहने हेतु व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर जागरुक किया जा रहा है ।
