अमेठी की चारों तहसीलों में फैली कोरोना महामारी ।

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
अमेठी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे पहले जनपद की मुसाफिरखाना तहसील उसके उपरांत अमेठी फिर गौरीगंज और अब तिलोई तहसील आई कोरोना के चपेट में। इस तरह से जिले की चारों तहसीलें इस समय करो ना महामारी की जद में आ चुकी है। हर 48 घंटे बाद यहां कोई न कोई संक्रमित मरीज मिल रहा है। गुरुवार को जनपद में दो और पॉजिटिव केस मिले।

यह दोनों सगे भाई हैं और बीते दिनों मुंबई से आए थे । स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन दोनों युवकों को पड़ोसी सुल्तानपुर जिले के कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया है । इस प्रकार अब तक जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11से बढ़कर 13 हो गई है।

इस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहीं पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने इन दोनों नए संक्रमित केस पाई जाने की पुष्टि की है ।

जानकारी के अनुसार दोनों मरीज जनपद के तिलोई तहसील अंतर्गत जायस थाना क्षेत्र के नकदैया गाँव के रहने वाले हैं । यह दोनों सगे भाई 11 मई को मुंबई से आए थे। इन दोनों को घर में ही क्वॉरंटाइन किया गया था। जिसके बाद जांच के लिए इनके ब्लड सैंपल लखनऊ भेजे गये थे। गुरुवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है । चूंकि यह दोनों होम क्वॉरेंटाइन थे । इसलिए निश्चित रूप से यह औरों के संपर्क में आए होंगे । जो भी लोग इन दोनों भाईयों के संपर्क में आए हैं उनकी ट्रेसिंग की जा रही है और सभी संपर्क में आए सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा ।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पॉजिटिव केस मिलने पर ग्राम नकदेयापुर सहित 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए एक किलोमीटर की परिधि को अस्थाई रूप से सील कर दिया है और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गयी है। आपको बता दें अमेठी जनपद में पिछले बीते 5 मई से हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना कहीं न कहीं प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।