अमेठी के इस अधेड़ की पीट पीटकर निर्मम हत्या की वजह?

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
कोविड-19 के चलते हुए लाक डाउन में अमेठी जनपद से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कहते हैं कि जर जोरू और जमीन यह तीनों कभी भी कुछ भी करवा सकते हैं ।ऐसा ही मामला अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव मैं देखने को मिला है । जहां पर पारिवारिक विवाद के चलते पट्टीदारों ने एक 65 वर्षीय अधेड़ अवधेश सिंह की पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था। जिसको आनन-फानन में जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान तत्काल उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया तथा पूछताछ कर विधिक कार्यवाही में जुटी है। इस प्रकार की गई अधेड़ की निर्मम हत्या से अमेठी पुलिस के ऊपर परिजन द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं । क्योंकि परिजन कहीं ना कहीं थाने की पुलिस को दोषी बता रहे हैं। जिसके चलते आज इस तरह की घटना घटी है। वहीं पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहगढ़ ब्लॉक के हरिहरपुर गांव निवासी अवधेश सिंह उम्र लगभग 65 वर्ष की आपसी रंजिश परिवार के ही पट्टीदारों से चली आ रही थी। परिजन के अनुसार पीटने वाले परिवार ने 29 अप्रैल की रात में उनके घर से दो समरसेबल चोरी कर लिए थे जिसकी एफ आई आर दर्ज कराने के लिए 30 अप्रैल को थाने गए जहां पर थानाध्यक्ष द्वारा इन लोगों को डांट कर भगा दिया गया कि तुम लोगों का यही रवैया है हर 6 महीने पर एफ आई आर लिखवाने चले आते हो। इसके उपरांत 1 मई को दरोगा जी जांच के लिए गए थे फिर हम लोगों को थाने बुलाया लेकिन उसके बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। आज जब अवधेश सिंह गांव में के बगल में मंदिर में दर्शन करने गए थे और वही से वापस आ रहे थे तभी इन लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया और यह कहते हुए रॉड से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया हाथ पैर तोड़ दिया सर फोड़ दिया कि हम थाने में पैसा दे देंगे। साथ में बैठे व्यक्ति को भी चोटें आई हैं मारने वाले 5 लोग थे जिनके नाम क्रमशः, कृष्णपाल सिंह राजेश सिंह अवध राज सिंह दुर्योधन सिंह और शशांक सिंह है।

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर पितांबर कनौजिया ने बताया कि यह मारपीट का केस है जैसा कि बताया गया था और सर में काफी चोट लगी हुई थी जब यह हॉस्पिटल आया तो काफी क्रिटिकल कंडीशन में था पल्स और बीपी वगैरह बैठ गई थी हमने तुरंत इसका इलाज किया और बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए क्योंकि सर में काफी चोट लग चुकी थी।

वहीं पर दल बल के साथ जिला अस्पताल पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि यह मुंशीगंज थाना क्षेत्र का पकड़ है जिसमें दो पक्षों में पट्टी दारी को लेकर विवाद था और जिसका बाद माननीय न्यायालय में चल रहा है उसी में मछली के तालाब का भी एक विवाह था जो दोनों के बीच में चल रहा था इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच में आपसी रंजिश थी उसमें एक व्यक्ति जो बुजुर्ग हैं वह जब थाने पर एप्लीकेशन देकर वापस आ रहे थे उसमें दूसरे पक्ष के ऊपर से उनके ऊपर लाठी डंडे से हमला किया गया जिसमें उनके सर पर चोट लगी और ब्लीडिंग होने के कारण उनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई इसमें हम लोग तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं इसमें जितने भी लोग मारपीट और रंजिश में शामिल थे जिसके कारण मृत्यु हुई उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
