अमेठी जिले के इस थाने में अब तक लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 128 लोगों के खिलाफ हुई विधिक कार्यवाही

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने, अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी के निकट नेतृत्व में उ०नि० तरूण कुमार पटेल मय हमराह द्वारा आज दिनांक 26.04.2020 को निम्नलिखित अभियुक्तों को गांधी चौक कस्बा अमेठी से गिरफ्तार कर थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. सुजल पुत्र गणेश निवासी गुड़मण्डी प्रताप थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. दुर्गेश पुत्र श्यामजी निवासी गुड़मण्डी थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3. सूरज पाण्डेय पुत्र स्व0 राकेश कुमार पाण्डेय निवासी पंडित का पुरवा मजरे रायपुर फुलवारी थाना व जनपद अमेठी ।
4. रघुवीर पुत्र राम आसरे निवासी गंगौली थाना व जनपद अमेठी ।
5. राम जियावन पुत्र राम आसरे निवासी गंगौली थाना व जनपद अमेठी ।
6. आशीष पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय निवासी वलीपुर खुर्दवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी।
7. राजेश यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी नवडिहा मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।
8. गोविन्द कश्यप पुत्र रामबहादुर निवासी बागगिरा भेंटुआ थाना व जनपद अमेठी ।
9. विकास कुमार पुत्र लोधे निवासी बागगिरा भेंटुआ थाना व जिला अमेठी।
10. संजीव कुमार पुत्र रामसजीवन निवासी बागगिरा भेंटुआ थाना व जनपद अमेठी ।
11. राम कुमार पुत्र उदयराज निवासी बागगिरा भेंटुआ थाना व जनपद अमेठी ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
1. मु0अ0सं0 183/2020 धारा 188, 269 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 तरूण कुमार पटेल थाना अमेठी जनपद अमेठी
2. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार शुक्ला थाना अमेठी जनपद अमेठी
3. कांस्टेबल पंकज वर्मा थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
4. कांस्टेबल संतलाल थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
5. कांस्टेबल शशांक कुमार थाना अमेठी जनपद अमेठी ।