अमेठी के इस युवक कोरोना महामारी से हुई मौत

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. इससे पूरी दुनिया में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी में भी एक खबर ने सबको चौंका दिया. दरअसल जनपद के विकासखंड मुसाफिरखाना अंतर्गत भीखीपुर के पूरे ओझा के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से महाराष्ट्र के मुंबई में मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक विनोद कुमार यादव उम्र 40 वर्ष मुंबई के एक निजी कंपनी में सप्लाई का काम करता था. पिछले तीन दिनों से उनको बुखार आ रहा था और वे केएम हॉस्पिटल में भर्ती थे. 26-27 अप्रैल की रात करीब 1 बजे उनकी मृत्यु हो गई. मरने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि विनोद कोरोना पॉजिटिव थे. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अगले दिन उनके शव को जला दिया. परिजनों को जब इस बात की खबर हुई तब से घर में मातम पसरा हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि विनोद कुमार अकेले ही अपने घर में कमाने वाले व्यक्ति थे. वे अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा व तीन बेटियों को छोड़ गए. ग्रामीणों ने बताया कि आखिरी वक़्त में भी शव को ना देख पाने का मलाल परिजनों को ज़िन्दगी भर रहेगा. विनोद की मृत्यु से पूरे गाँव में माहौल ग़मगीन हो गया है.