अमेठी पुलिस की जबरदस्त सफलता, हत्याकांड से 48 घंटों के अंदर अनसुलझी गुत्थी को सुलझाया

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
आज अमेठी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब 48 घंटे पहले अमेठी कोतवाली क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों को आला कत्ल तमंचा जिंदा कारतूस 4 मोबाइल फोन तथा एक प्लैटिना बाइक और एक सफेद रंग की अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

यह हत्याकांड अमेठी पुलिस के लिए बड़ा ही सिरदर्द बना हुआ था क्योंकि हत्या के संबंध में कहीं से भी कोई सुराग हासिल नहीं हो रहा था इसमें जनपद के कई थानों की टीम के साथ स्वाट टीम सर्विलांस टीम भी लगाई गई थी। अमेठी तहसील क्षेत्र के ही दो चचेरे भाइयों के जमीनी विवाद में एक भाई की मदद करने वाले किसान यूनियन के नेता प्रमोद मिश्रा की दूसरे भाई के बच्चों ने योजनाबद्ध तरीके से की जिन को आज गिरफ्तार करते हुए अमेठी पुलिस ने उनकी असली जगह सलाखों के पीछे भेज दिया।

हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ गर्ग ने बताया कि 16 मई की रात्रि में सूचना मिली थी। जिसमें प्रमोद मिश्रा जी किसान यूनियन के जनपद प्रभारी के रूप में कार्यरत थे और इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । उसी का अनावरण आज मेरे द्वारा किया जा रहा है। इसकी पृष्ठभूमि में लगातार थाना अमेठी, जगदीशपुर, कमरौली, स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम लगी हुई थी। यह खुलासा 2 दिन के अंदर हुआ है । जिसमें हम लोगों ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा मौके पर इस्तेमाल की हुई दो बाइक जिसमें एक अपाचे और एक प्लैटिना रिकवर हुई है ।

इसके अलावा इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं। जिसमें डिसप्ले एविडेंस मौजूद हैं । इसी के साथ एक 12 बोर का तमंचा जो आला कत्ल है । वह भी बरामद हुआ है । उसी में फंसा हुआ उसका यूज़ कॉटेज भी बरामद हुआ है । यह घटनाक्रम ऐसा रहा है कि इसमें दो चचेरे भाइयों राम बहादुर एवं कृष्ण कुमार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था । जिसने राम बहादुर की मदद करने के चलते प्रमोद मिश्रा जी इनकी मदद कर रहे थे । यही बात सूरज को नहीं अच्छी लगी । जो हमारा मुख्य अभियुक्त सूरज तिवारी है। इसी के चलते उसने अपने दोस्त रोहित को संपर्क किया तथा अन्य दो दोस्तों अनुज और अजीत को भी संपर्क किया इन चारों दोस्तों ने मिलकर तेरा और 14 तारीख को योजना बनाई कि प्रमोद मिश्रा को छतिग्रस्त करना है। इसके लिए सूरज ने अपने तीनों दोस्तों को बुलवाया उसमें अनुज और अजीत ने रेकी किया दुकान से घर तक का जो रास्ता था उसको लगातार रहेगी किया । इसी ने रोहित को संपर्क करके बताया कि उनकी क्या लोकेशन है रोहित और सूरज अपाचे बाइक पर तथा सूरज के पास अपना पर्सनल 12 बोर का तमंचा था।

उससे उसने पीछे से क्लोज रेंज में फायर किया जिसके चलते दुर्भाग्यवश प्रमोद मिश्रा जी का निधन हो गया । इस घटना का में चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है । उनके पास से आला कत्ल तथा मौके पर इस्तेमाल की गई बाइक तथा मोबाइल बरामद कर लिया गया है । गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम को मैं जनपद स्तर पर कैश रिवार्ड से पुरस्कृत करना चाहूंगी । इसके अलावा उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र से भी सब को सम्मानित किया जाएगा।
