अमेठी में कोरोना बम ब्लॉस्ट से मचा हड़कंप

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी- अमेठी जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक जिले भर में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 19 थी। आज अमेठी जनपद में अचानक कोरोना बम फूट गया। जिसमें एक साथ 8 लोगों की कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई।
खबर के आते ही अमेठी में हड़कंप मच गया। क्योंकि यह अभी तक 1 दिन में अमेठी में पॉजिटिव आने वाली सबसे बड़ी संख्या के रूप में दर्ज हुई है । इन सभी संक्रमित मरीजों की जांच के लिए ब्लड सैंपल 15 मई को भेजा गया था। आज की रिपोर्ट में रामकरन यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र शिवरतन यादव निवासी बहरीपुर आनापुर गौरीगंज, सतीश कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी असैदापुर गौरीगंज, भीम सरोज उम्र 40 वर्ष पुत्र शिवकुमार निवासी लुगरी पूरे गुलाब का पुरवा गौरीगंज,
विशाल 16 वर्ष पुत्र शिवचंद निवासी पिंडारा मुसाफिरखाना, महादेव उम्र 27 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद निवासी बुधीराम का पुरवा अमेठी, राम शंकर यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र राजकुमार यादव निवासी महिला पॉलिटेक्निक अमेठी, आलोक मौर्य उम्र 26 वर्ष पुत्र खिरोडर मौर्य निवासी आवास विकास कॉलोनी अमेठी तथा बृजभूषण सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र फिर खिरोडर मौर्य आवास विकास कॉलोनी अमेठी के रहने वाले हैं।
आज पॉजिटिव आए इन 8 लोगों में से चार लोग मुंबई के से आए हुए हैं वहीं पर एक छत्तीसगढ़ तो एक बिहार से आया हुआ है दो लोगों के आने का पता अभी नहीं चल सका है कि वह कहां से आए हैं। हालांकि अमेठी प्रशासन ने आ जाए सभी 8 लोगों को पहले से ही क्वॉरेंटाइन कर रखा था। सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बाराबंकी स्थित L1 कोविड-19 लगने की तैयारी में जुटा है अमेठी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग। इस प्रकार अमेठी जनपद में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता हुआ 19 के आगे अचानक उछलकर कुल 27 हो गया।